Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPrashant Kishor Promises to Curb Migration from Bihar in One Year with Jan Suraj Model

सरकार बनने पर एक साल में रोकेंगे पलायन : पीके

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी सरकार बनने के एक साल के भीतर बिहार से पलायन रोकने का वादा किया है। उन्होंने नार्वे और स्वीडन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि शिक्षा और रोजगार के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 24 Dec 2024 06:38 PM
share Share
Follow Us on

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनने के बाद एक साल के भीतर बिहार से पलायन की गति को रोका जा सकता है। उन्होंने नार्वे, स्वीडन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए सुलभ पूंजी मिलती है। यही मॉडल जन सुराज भी बिहार में लागू करेगा। मंगलवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक पार्टियां बिहार में नौकरियों के झूठे सपने दिखा रही हैं। 98 फीसदी लोगों के पास सरकारी नौकरी नहीं है और ना ही उनके पास इस विकल्प की कोई उम्मीद है। ऐसे में जो ये कहते हैं कि सरकारी नौकरी देकर पलायन रोक देंगे, वे बिहार के लोगों को मूर्ख बना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें