नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश में अधेड़ की हुई थी हत्या
दुल्हिनबाजार के लालाभदसारा गांव में संतोष सिंह की हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में नाबालिग ने अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर कट्टा, कारतूस और खून से सनी...

दुल्हिनबाजार के लालाभदसारा गांव में संतोष सिंह उर्फ फुदन की हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर कट्टा, एक कारतूस, पिलास और खून से सना गंजी बरामद हुआ है। पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि संतोष कुमार ने मंदिर परिसर में नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास कर रहा था। उसकी हरकत से परेशान होकर उसने पिस्टल निकालकर सिर में गोली मार दी। जिससे मौके पर ही संतोष कुमार की मौत हो गई। बता दें कि दुल्हिनबाजार के लालाभदसारा निवासी संतोष कुमार जमीन विवाद में एक युवक की हत्या में उम्रकैद की सजा काटकर 14 माह पहले ही जेल से लौटकर आया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।