फ्लिपकार्ट के गोदाम से मोबाइल चोरी कर बेचने वाले चार धराये
पुलिस ने फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस से मोबाइल चोरी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अभय कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार और बीकू कुमार शामिल हैं। अभय को शेरघाटी से पकड़ा गया, जो...
पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस से मोबाइल चोरी कर दुकानदारों को बेचने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अभय कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार और बीकू कुमार के रूप में हुई है। सरगना अभय राज को शेरघाटी से दबोचा गया। वह फ्लिपकार्ट कार्यालय में वाहन चलाने का काम करता था। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जबकि अन्य मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। सिटी एसपी पश्चिम शरत आरएस ने बताया कि पिछले अप्रैल में आईआईटी अमहारा स्थित फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से 231 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हुई थी। इस संबंध में बिहटा थाने में केस दर्ज किया गया था। इसकी जांच डीएसपी दानापुर-2 को सौंपी गई थी। पुलिस तकनीकी जांच सहित मामले की छानबीन में लगी थी। इसी दौरान चोरी में फ्लिपकार्ट कार्यालय में वाहन चलाने का काम कर रहे अभय कुमार की संलिप्तता का पता चला। जिसके बाद उसे 12 जनवरी को शेरघाटी स्थित उर्दू मोहल्ला स्थित उसके घर से दबोच लिया गया। उनकी निशानदेही पर अन्य आरोपित नालंदा निवासी अशोक कुमार, बेऊर के रहने वाले राजेश कुमार और गया के टिकारी निवासी बीकु कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अभय कुमार फ्लिपकार्ट के मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खेप चुरा उसे काफी कम दाम में शेरघाटी व आसपास के मोबाइल दुकानदारों को बेच देता था। पुलिस को जांच में चोरी का सामान खरीदने वाले तीन दुकानदारों का पता चला है। पुलिस दुकानदारों के अलावा अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।