Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPMCH to Install 6 New Ultrasound Machines for Improved Patient Care

पीएमसीएच में कल लगेगी छह नई अल्ट्रासाउंड मशीनें

पीएमसीएच में अब मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में 6 नई अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाने की अनुमति दी है। ये मशीनें 18 हो जाएंगी और मरीजों को नि:शुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Dec 2024 09:42 PM
share Share
Follow Us on

पीएमसीएच में अल्ट्रासाउंडके लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना होगा। अस्पताल प्रशासन की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने छह नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की अनुमति दी हैं। ये मशीनें बुधवार को लगाई जाएंगी। इनमें से चार सेंट्रल रेडियोलॉजी, जबकि दो इमरजेंसी वार्ड मे लगाई जाएंगी। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से मशीन की मांग की गई थी, जिसपर विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब 18 मशीनें हो जाएंगी, नि:शुल्क मिलती है सुविधा

पीएमसीएच में फिलहाल 12 अल्ट्रासाउंड मशीन हैं। छह मिलने के बाद अब इनकी संख्या 18 हो जाएगी। यहां अल्ट्रासाउंड जांच नि:शुल्क होती है। मरीजों को लंबे समय बाद नंबर आने पर उन्हें बाहर निजी जांच केंद्रों पर एक से डेढ़ हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे। नई मशीनों के लगने से ऐसे मरीजों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें