Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPMCH Patients to Receive Only In-Hospital Medications Directive from Superintendent
पीएमसीएच में उपलब्ध दवाएं ही मरीज का लिखी जाएंगी
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि मरीजों को केवल अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां ही दी जाएंगी। अस्पताल के दवा भंडार में ओपीडी मरीजों के लिए 193...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Nov 2024 07:30 PM
पीएमसीएच के मरीजों को सिर्फ अस्पताल में उपलब्ध दवाइयां ही लिखी जाएंगी। इसके लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि अस्पताल के दवा भंडार में ओपीडी मरीजों के लिए 193 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। पहले भी भर्ती और ओपीडी के मरीजों को उपलब्ध दवाइयां ही लिखे जाने का अनुरोध किया गया था। विशेष परिस्थिति में ही बाहर की दवाइयां लिखे जाने को कहा गया था। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को अपने यूनिट इंचार्ज से इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।