पीएमसीएच इमरजेंसी से बिना इलाज के नहीं लौटैंगे एक भी मरीज
पीएमसीएच में गंभीर मरीजों को अब बिना इलाज लौटाया नहीं जाएगा। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज मिलेगा। एक मरीज की मौत के बाद अधीक्षक ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों के साथ...
पीएमसीएच में आनेवाले गंभीर मरीजों को बिना इलाज के नहीं लौटाया जाएगा। इमरजेंसी में आने पर उन्हें तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्हें एक वार्ड से दूसरे वार्ड के लिए दौड़ाया भी नहीं जाएगा। एक दिन पहले समय पर इलाज नहीं मिलने से एक मरीज की हुई मौत के बाद सभी विभागाध्यक्षों को इस संबंध में अधीक्षक द्वारा निर्देश दिए गए। हेल्थ मैनेजर को भी मौखिक रूप से सभी मरीजों का इलाज तथा मरीजों व उनके परिजनों संग अस्पताल परिसर में अच्छा व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सीनियर डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं होने से ही पिछले सप्ताह एक मरीज के साथ ऐसी घटना घटी। उस सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर पर विभागीय कार्रवाई के लिए विडियो फूटेज के साथ स्वास्थ्य विभाग को लिख दिया गया है। आगे से तैनात डॉक्टर ड्यूटी से गायब ना हों, यह सुनिश्चत करने की जिम्मेवारी संबंधित विभाग के विभागध्यक्षों को भी दी गई है। बेड की कमी होने पर ट्रायज रूम अथवा ट्रॉली पर लिटाकर भी इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
नए भवन के उद्घाटन के बाद बेड की कमी कुछ हद तक होगी दूर
फरवरी में पहले फेज का निर्माण पूरा होने पर पीएमसीएच में तत्काल दो हजार बेड की सुविधा बढ़ जाएगी। इसमें से लगभाग 500 बेड इमरजेंसी के लिए तैयार रहेगा। शेष बेड को अलग-अलग विभागों के जिम्मे मरीजों की संख्या के आकलन के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।