मई में दो दिन बिहार आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं। 4 मई को पटना में 'खेलो इंडिया' समारोह का उद्घाटन होगा, जबकि 30 मई को शाहाबाद में कार्यक्रम संभावित है। भाजपा की कोर कमेटी ने पार्टी की...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अगले महीने मई में बिहार का दौरा दो बार हो सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार आगामी चार मई को प्रधानमंत्री पटना दौरे पर आ सकते हैं। वे खेलो इंडिया समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे 30 मई को शाहाबाद में आ सकते हैं। शाहाबाद के किस जिले में पीएम का कार्यक्रम हो, यह तय किया जा रहा है। इसकी अधिक संभावना है कि पीएम का दौरा औरंगाबाद या सासाराम में हो।
पीएम के संभावित बिहार दौरे को लेकर गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक में तय हुआ कि पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों को और तेज किया जाएगा। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मेलन आयोजन हो रहा है। इन सम्मेलनों में पार्टी के राज्य एवं केंद्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। पार्टी की प्रदेश कमेटी का गठन होना है। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कमेटी में शामिल होने वाले नामों पर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।