इस माह के अंत में बिक्रमगंज में होगी प्रधानमंत्री की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में बिहार के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन 29 या 30...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को यह जानकारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिक्रमगंज में कार्यक्रम तय हो गया है, पर वह किस दिन आएंगे, इसकी तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। तीन-चार दिनों के अंदर तिथि घोषित होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में रोहतास के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि आस-पास के जिलों से लाखों लोग शामिल होंगे। मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले में आए थे और सभा को संबोधित किया था।
इस तरह एक महीने में प्रधानमंत्री की बिहार में दूसरी सभा होगी। मिली जानकारी के मुताबिक 29 या 30 मई को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।