Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPCI Grants Retrospective Recognition to MIT Pharmacy Graduates in Bihar

फार्मेसी काउंसिल ने एमआईटी पूर्ववर्ती छात्रों को दी मान्यता

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के पूर्ववर्ती बैचों को मान्यता देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय उन छात्रों के हित में लिया गया है जिनका निबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
फार्मेसी काउंसिल ने एमआईटी पूर्ववर्ती छात्रों को दी मान्यता

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) बिहार शाखा की ओर से मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के पूर्ववर्ती बैचों को मान्यता देने का निर्णय लिया गया है। उन बैचों के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी बैठक में रेट्रोस्पेक्टिव मान्यता देने का फैसला लिया गया। बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य फार्मेसी काउंसिल की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभिन्न श्रेणियों के निबंधन के नवीनीकरण पर रोक लगा दिया गया था, जिसमें एमआईटी के 1993 से लेकर 2016 बैच के छात्र भी शामिल थे, क्योंकि इन सत्र का मान्यता पीसीआई से नहीं था।

बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय के बाद निबंधक सह सचिव रंजीत रंजन की ओर से कॉलेज प्रशासन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग को पत्र लिख कर मान्यता लेने तक छात्रों के नवीनीकरण पर रोक लगाने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से पीसीआई को पत्र लिख रेट्रोस्पेक्टिव मान्यता देने का आग्रह किया गया था। पीसीआई के कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सिंह की ओर से लाए गए प्रस्ताव पर पीसीआई परिषद की ओर से मुहर लगा दिया गया। एमआईटी के वर्तमान बैच में 100 सीटों पर बीफार्म की मान्यता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें