16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी पटना वाराणसी एक्सप्रेस
कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 18 दिसंबर से दो फरवरी तक सात जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने...
कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 18 दिसंबर से दो फरवरी तक सात जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल में कोहरा के कारण पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन में भी कमी की गई है। पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 63233 पटना-वाराणसी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। वहीं, यह ट्रेन डाउन में गाड़ी संख्या 63226 वाराणसी पटना 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। बनमंखी-अमृतसर, कोलकाता जम्मूतवी, हावड़ा हरिद्वार, हावड़ा देहरादून, राजगीर वाराणसी और सियालदह आनंदविहार ट्रेनें (अप व डाउन) अलग अलग तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।