Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाpatna update news roads near hig in kanti factory municipal corporation officers slept all day

पटना: कांटी फैक्ट्री में एचआईजी के पास सड़क धंसी, दिनभर सोते रहे अफसर

राजधानी पटना के बहादरपुर आरओबी से कांटी फैक्टरी होते बाइपास को जोड़ने वाली सड़क में एचआईजी के पास गुरुवार की सुबह सड़क धंस गयी। सड़क में नीचे 15 फुट का गड्ढा भी हो गया। लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम और पथ...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 27 Aug 2020 10:14 PM
share Share

राजधानी पटना के बहादरपुर आरओबी से कांटी फैक्टरी होते बाइपास को जोड़ने वाली सड़क में एचआईजी के पास गुरुवार की सुबह सड़क धंस गयी। सड़क में नीचे 15 फुट का गड्ढा भी हो गया। लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम और पथ निर्माण विभाग को भी दी। इसके बाद दिनभर नगर निगम तय ही नहीं कर सका कि सड़क की मरम्मत करेगा कौन? अब आलम यह है कि सफाई से जुड़े निगमकर्मियों ने घटनास्थल को घेर दिया है। बाकी किसी भी अधिकारी यहां तक कि पार्षद को भी इसकी चिंता नहीं रही।

स्थानीय निवासी दीपक कुमार ने बताया कि सड़क में योगीपुर नाला के सटे मुख्य मार्ग में सीवर के नीचे सड़क खुद से दरकने लगी। मिनट भर में ही यहां करीब 10 फुट लंबा चौड़ा और 20 फुट गहरा गड्ढा हो गया। अब यहां से गुजरने वाले भी सहमकर गुजर रहे हैं। जिस जगह सड़क धंसी है, उसके नीचे की सीवर की पाइप भी टूट गई है। ऐसे में सड़क को ठीक कराने के लिए लंबी दूरी तक सड़क को खोदना पड़ेगा। इसके नीचे पाइप बिछाने के लिए नगर निगम को सड़क की एक लेन बंद करनी होगी। वहीं, इस रोड से आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होगी। बहादुरपुर आरओबी से एचआईजी, भूतनाथ, काली मंदिर रोड और बाइपास समेत अन्य इलाके में आना-जाना होगा, उनको परेशानी हो सकती है। हद तो यह है कि राजधानी की बहुत महत्वपूर्ण सड़क होने के बाबजूद निगम के अधिकारियों को पूरे दिन फुर्सत ही नहीं मिल सका कि इसको देख सकें। ऐसे में साफ है कि निगम को लोगों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है।

धंसने का है खतरा
इस पथ में योगीपुर नाला पार करने के बाद मुडान पर सड़क काफी धंसी है। इस सड़क की मरम्मत को लेकर भी निगम पूरी तरह बेपरवाह है। निगम के कार्यपालक अधिकारी से लेकर नगर आयुक्त को यहां के लोगों ने शिकायत की है, लेकिन सुधार नहीं ही सका है। लोगों का कहना है कि इस सड़क में कई जगह परेशानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें