Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna University Student Union Elections Scheduled for March with 19 000 Voters

पीयू ने छात्र संघ चुनाव की मतदाता सूची जारी की

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह में होंगे। मतदाता सूची में 19,000 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें अधिकतर छात्राएं पटना वीमेंस कॉलेज से हैं। विश्वविद्यालय चुनाव प्रक्रिया को 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 28 Feb 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
पीयू ने छात्र संघ चुनाव की मतदाता सूची जारी की

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह में तय हो गया है। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को मतदाता सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी। इस सूची में अगर किसी भी छात्र-छात्राओं को आपत्ति है तो वे तीन दिन के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय इसमें सुधार नहीं करेगा। स्नातक और स्नातकोत्तर को मिलाकर 19 हजार मतदाताओं की सूची अपलोड की गई है। इसी मतदाता सूची में शामिल छात्र-छात्राएं उम्मीदवार बनेंगे। जारी सूची के अनुसार छात्राओं की संख्या काफी ज्यादा है। इसमें पटना वीमेंस कॉलेज की अधिक छात्राएं शामिल हैं। इसके बाद बीएन कॉलेज में मतदाताओं की सूची अधिक है।

पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को दस दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। नॉमिनेशन से लेकर चुनावी प्रक्रिया दस दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। वोटिंग के दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय दो मार्च के बाद किसी दिन चुनाव की तिथि घोषित कर देगी। वहीं विश्वविद्यालय की ओर चुनाव की तैयारी अंदर ही अंदर की जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से जिला प्रशासन और प्रशासन को चुनाव को लेकर पत्राचार किया जा रहा है। वहीं चुनाव आयोग को भी बॉक्स के लिए पत्र भेजा जाएगा। बैलेट पेपर भी अलग-अलग रंगों में छपाया जाएगा। केन्द्रीय पैनल का बैलेट पेपर अलग रंग का होगा। वहीं काउंसलर का अलग होगा। कॉलेज में छात्रों की संख्या के अनुसार तय होगा किस कॉलेज में कितने कॉलेज प्रतिनिधि चुनाव लड़गें।

चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग

इधर, छात्र संगठन लगातार विश्वविद्यालय में चुनाव की तिथि घोषित कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। अगर अब विश्वविद्यालय जल्द तिथि जारी नहीं करेगा तो फिर से सभी संगठन एकजुटता के साथ आंदोलन करने की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। वहीं छात्रावास अवांटन में विलंब होने से भी छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्वविद्यालय ने फरवरी में छात्रावास अवांटन के लिए कहा था। पर, अवांटन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें