Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna University Student Union Elections Scheduled for Last Week of March

पीयू: छात्र चुनाव में 60 प्रतिशत महिलाएं करेंगी वोट

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह में होगा। होली के बाद चुनाव की तैयारी चल रही है। लगभग 16 से 17 हजार मतदाता हैं, जिनमें 60 प्रतिशत महिलाएं हैं। चुनाव लिंगदोह की सिफारिशों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
पीयू: छात्र चुनाव में 60 प्रतिशत महिलाएं करेंगी वोट

पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह में तय है। विवि प्रशासन होली के बाद चुनाव कराने का मन बना चुका है। इसी हिसाब से तैयारी चल रही है। सभी कॉलेजों और स्नातकोत्तर विभागों से मतदाता सूची मंगा ली गई है। विश्वविद्यालय मतदाता सूची तैयार कर रहा है। छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि लगभग 16 से 17 हजार से वोटर हैं, इसमें महिलाओं की संख्या लगभग 60 प्रतिशत है। खासकर पटना वीमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में ही छात्राओं की संख्या अधिक है। सभी कॉलेजों में लड़कों के बराबर ही लड़कियों की संख्या है। पीजी विभागों में भी यही स्थिति है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके पहले छात्रावास अवांटित की जाएगी। छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह की सिफारिशों के अनुसार होगा। चुनाव की प्रक्रिया दस से पन्द्रह दिनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी। इधर चुनाव को लेकर छात्र संगठन भी तैयारी जुट गया है। खासकर छात्रावासों में रणनीति तैयार हो रही है। विद्यार्थी परिषद, छात्र जदयू, छात्र राजद, छात्र जाप, आइसा, एआईएसएफ सहित तमाम संगठन चुनाव की तैयारी कर रहा है। कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरेंगे। वहीं लोजपा (आर) भी कुछ उम्मीदवार उतार सकती है। चुनाव में महिला वोटरों पर जिसकी पकड़ मजबूत होगी। उसकी दावेदारी मजबूत होगी। पिछली बार छात्र जदयू ने मुख्य पैनल के चार सीटों पर कब्जा किया था, वहीं विद्यार्थी परिषद को एक सीट मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें