Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाPatna University Student Union Elections Delayed for Two Years Amid Growing Discontent

पीयू में दो वर्षों से नहीं हुआ है छात्रसंघ चुनाव

पटना विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। प्रशासन चुनाव कराने पर विचार कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे छात्रों में आक्रोश है और उन्हें अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 1 Nov 2024 08:34 PM
share Share

पटना विवि में दो वर्षों से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है। जबकि विवि प्रशासन दिसंबर में चुनाव कराने पर विचार-विमर्श कर रही है। इसके लिए कई बार छात्र संगठनों को आश्वासन भी दिया गया है। पटना विवि में सिर्फ पूर्व कुलपति प्रो. रासबिहारी प्रसाद सिंह ने लगातार तीन बार छात्र संघ चुनाव कराया था। अपने तीस वर्षों के कार्यकाल में छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई गैप नहीं किया। वहीं इनके बाद के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने अपने कार्यकाल में दोबार छात्र संघ चुनाव कराया। एक साल चुनाव नहीं करा सके। पूर्व कुलपति प्रो. शंभूनाथ सिंह ने 28 वर्षों से बंद छात्र संघ का चुनाव 2012 में कराया था। वर्तमान के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह अभी तक कोई निर्णय नहीं ले सके हैं। हालांकि सीनेट में चुनाव कराने का प्रस्ताव रख चुके हैं। विश्वविद्यालय में छात्र का चुनाव नहीं होने से आम छात्रों को कुछ जानकारी नहीं हो पाती है। अपनी समस्यों को लेकर उन्हें भटकना पड़ता है। विवि में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर और खेल कैलेंडर जारी कर दिया गया है पर छात्र संघ चुनाव का कैलेंडर नहीं जारी किया गया है। यूजीसी ने निर्देश के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को समय पर चुनाव कराना है। पटना विवि में दो साल लगातार चुनाव हुआ पर पिछले दो वर्षों से चुनाव नहीं हो सका है। चुनाव नहीं होने से छात्र संगठनों में आक्रोश है। विवि के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह कहना है राजभवन से निर्देश प्राप्त होने के बाद चुनाव कराया जाएगा। छात्र संगठनों का कहना है कि राजभवन ने चुनाव कराने से नहीं रोका है। पटना विवि छात्रसंघ के पूर्व महासचिव बिपुल ने भी चुनाव कराने की मांग की है।

नैक की मान्यता के लिए भी सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ का होना जरूरी है। पटना विश्वविद्यालय को नैक में बी प्लस की मान्यता प्राप्त है और वह बेहतर ग्रेड के लिए प्रयास कर है। इधर विद्यार्थी परिषद के मीडिया संयोजक रवि करण ने कहा कि नियमित समय पर चुनाव होना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि कैंपस में लोकतंत्र बहाल करने के लिए चुनाव जरूरी है। वामंपथी संगठन आइसा के नीरज ने कई बार छात्र चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। छात्र संघ कैंपस में नहीं होने से छात्रों के पास शिकायत के लिए कोई मंच नहीं रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें