पीएम उषा योजना से जुड़ी पीयू की मॉनिटरिंग सेल गठित
पटना विश्वविद्यालय में पीएम उषा योजना के तहत 100 करोड़ की स्वीकृत राशि से विकास कार्यों के लिए मॉनटिरिंग सेल का गठन किया गया है। कुल सात सदस्यों का बोर्ड ऑफ गर्वनर बनाया गया है, जिसमें कुलपति प्रो....
पटना विवि में पीएम उषा योजना के तहत स्वीकृत राशि(100 करोड़) से विकास कार्य के क्रियान्वयन के लिये मॉनटिरिंग सेल का गठन किया गया है। बोर्ड ऑफ गर्वनर में कुल सात सदस्यों को शामिल किया गया है। इस यूनिट के चेयरमैन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अजय कुमार सिंह होंगे। वहीं सदस्यों में सात पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इसमें आइक्यूएसी डायरेक्टर प्रो. वीरेंद्र कुमार, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट आशीष रोहतगी, विश्वविद्यालय के इंजीनियर, कुलसचिव समेत अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट में कुल आठ पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यूनिट के चेयरमैन आइक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो.वीरेंद्र कुमार होंगे। वहीं सात मेंबर में जियोलॉजी विभाग के प्रो. अतुल आदित्य पांडेय, जियोग्राफी विभाग के प्रो. मो. नाजिम समेत विभिन्न संकायों के डीन को शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।