पीयू के कर्मियों की अनिश्चितकालीन तालाबंदी पांच दिसंबर से
पटना विवि के कर्मचारियों ने जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन के पास आमसभा में 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया। कर्मचारियों की प्रमुख मांगें अनुकम्पा पर नियुक्ति, वेतन...
पटना विवि के कर्मचारियों की जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन के पास सोमवार को आमसभा हुई। इसमें सर्वसम्मति से पांच दिसंबर से अनिश्चितकालीन तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। पटना विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि भविष्य में होने वाले अनुषद् की बैठक का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया है। 21 वर्ष पूर्व अनुषद की बैठक में पारित निर्णय के पश्चात भी आज तक कर्मचारी के प्रतिनिधियों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है । इसके पहले कर्मचारियों ने 13 और 14 नवंबर को भी विवि मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। फिर भी विवि प्रशासन की ओर से अब तक कर्मचारियों की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। तीन वर्षों से प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है।
मुख्य मांगें : अनुकम्पा पर नियुक्ति, एसीपी/एमएसीपी तहत वेतन निर्धारण और बकाये एरियर का भुगतान, 2003 के सीनेट से अनुमोदित सीनेट में एक प्रतिनिधि को बढ़ाकर पांच करने तथा सिंडिकेट में एक प्रतिनिधि शामिल करने, कर्मचारियों का आवास निर्माण, कर्मचारी कल्याण कोष से संबंधित सभी योजनाओं यथा वाहन अग्रिम, विवाह अग्रिम, चिकित्सा बीमा, जीआईएस और ईबीएफ को लागू करना (7) दूर शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों के वेतन, पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थाई समाधान करना सहित कई मांगें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।