पीयू छात्रसंघ : तारीख घोषित ही कैंपस में बहने लगी चुनावी बयार
पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। नए और पुराने छात्र चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। छात्र नेता सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए वोटरों से जुड़ रहे...

पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों और विभागों में चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। नए नवेले छात्रों के साथ पुराने छात्र भी उत्साहित हैं। छात्र नेता कॉलेज कैंपस में चुनाव प्रचार को लेकर गोलबंद होने लगे हैं। छात्र नेताओं की ओर से सोशल मीडिया का उपयोग हो रहा है। छात्र नेता छात्रसंघ चुनाव को लेकर अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप से भी विद्यार्थियों को जोड़ने लगे हैं। होली की छुट्टी के मद्देनजर छात्र नेताओं ने वोटरों से जुड़ने और अपने एजेंडे से अवगत कराने के लिये सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। विवि के वोटर भी अपनी हित की बात करने वाले छात्रनेताओं की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनाये हुये हैं। चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर स्टेटस और पेज के सहारे अपने वोटर्स को अपडेट करने के लिये रणनीति तैयार किया है। विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से अपने एजेंडे से अवगत कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं का भी आकलन करने के लिये कॉलेज कैंपस में छात्र नेता सक्रिय हो गये हैं।
छात्रसंघ चुनाव को बेहतर ढंग से आयोजित कराने के लिये 9 सदस्यीय कमेटी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश कुमार को बनाया गया है। अन्य सदस्यों में मगध महिला कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग की अध्यक्ष प्रो. पुष्पलता कुमारी, पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रो. राकेश रंजन, जुलॉजी विभाग के डॉ. जीबी चांद, बीएन कॉलेज के जियोलॉजी विभाग के डॉ. अभय प्रकाश, पटना कॉलेज के फिलोसॉफी विभाग की डॉ. किरण कुमारी, पटना वीमेंस कॉलेज के जियोग्राफी विभाग के डॉ. अवधेश कुमार, पटना लॉ कॉलेज के डॉ. सलीम जावेद और स्टैटिस्टिक्स विभाग के डॉ. कुमार सत्येंद्र को शामिल किया गया है।
पटना विश्वविद्यालय की ओर से वर्ष 2024-25 के छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों की सहूलियत के लिये ग्रिवांस सेल का भी गठन किया गया। ग्रिवांस सेल में उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से ग्रिवांस सेल के चेयरमैन विश्वविद्यालय के डीन प्रो, अनिल कुमार को नियुक्त किया गया है। इनके साथ ही ग्रिवांस सेल में मेंबर्स के रूप में प्रॉक्टर प्रो मनोज सिन्हा, डीन फैक्लटी लॉ प्रो. योगेंद्र कुमार वर्मा, बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजकिशोर प्रसाद और रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. शालिनी को नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।