वर्चस्व को कायम रखने के लिए कई राउंड चली गोलियां
सोमवार को पूर्वी सुअरमरवां गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी की। एक पक्ष के लोगों ने गांव में...
सोमवार को पूर्वी सुअरमरवां गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़ेबाजी की। एक पक्ष के लोगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग की। फायरिंग की वजह से अफरा तफरी मच गई। सुअरमरवां गांव घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा। घटना में 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए मनेर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पूर्वी सुअरमरवां गांव निवासी जयनंदन राय व प्रेमधर राय के बीच कई महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच सोमवार को दोनों लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे को गाली गलौज करने लगे। देखते-ही-देखते बात काफी बढ़ गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे से लैस होकर लोग जुट गए और मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मामले को शांत कराया। मारपीट व रोड़ेबाजी से रामभरोसा राय, संजय राय, मनोज कुमार, मीना देवी, जीवनन्दन राय, ज्योति कुमारी, पिंटू कुमार, महेश राय, शैलेश राय, किशोरी राय, सिपाही राय और सत्येन्द्र राय आदि लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसे इलाज के लिए मनेर पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जिसका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है। इस संबंध में पूछे जाने पर मनेर पुलिस ने गोलीबारी की घटना का खंडन कर मारपीट और रोड़ेबाजी की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।