प्रदूषण की रोकथाम के लिए तेज करें पानी का छिड़काव : मंत्री
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना नगर निगम को प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव तेज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पौधरोपण और हरित पट्टी विकसित करने की बात की। नगर निगम को केंद्र और राज्य...
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पटना नगर निगम को पानी का छिड़काव तेज करने को कहा है। पौधरोपण कर हरित पट्टी विकसित करने और इसका स्थायी समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही नगर विकास और पर्यावरण एवं वन विभाग की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसमें वायु प्रदूषण पर चर्चा की गई। केन्द्र और राज्य की योजनाओं को भी सही ढंग से लागू करने और निगरानी का निर्देश नगर निगम को दिया गया। राजधानी पटना में मशीन से पेड़ों, रास्तों पर पानी का छिड़काव, पुल के नीचे और मरीन ड्राइव पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। मरीन ड्राइव की तरफ से आने वाले कण को किस प्रकार पौधरोपण के जरिए रोका जाए, इसपर भी काम चल रहा है। शहर के अंदर भी पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए पुल के नीचे पौधे लगाने के काम को तेज कर दिया है। वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से भी इस पर काम शुरू हो गया है। राजधानी में घनी आबादी है, यहां प्रदूषण स्तर को कम करना एक बड़ा टास्क है, जिसपर एनडीए सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।