Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna Municipal Corporation Launches Online Property Tax Payment System Amid 536 8 Crore Arrears

घर बैठे भुगतान के लिए 2 लाख को भेजा जाएगा क्यूआरकोड मांग पत्र

पटना नगर निगम ने संपत्ति कर भुगतान की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। शनिवार से 2 लाख घरों को क्यूआरकोड वाला मांग पत्र भेजा जाएगा। लोग वाट्सएप चैटबोट के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
घर बैठे भुगतान के लिए 2 लाख को भेजा जाएगा क्यूआरकोड मांग पत्र

- 53.68 करोड़ का बकाया है अभी भी नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति धारकों पर

पटना, प्रधान संवाददाता। भीषण गर्मी में नगर निगम के काउंटरों पर आने के बजाए लोग घर से ही संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे। निगम संपत्ति कर देने वालों के लिए ऑनलाइन भुगतान की सरल सुविधा देने जा रहा है। शनिवार से नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख घरों को क्यूआरकोड लगा हुआ मांग पत्र भेजा जाएगा। नगर निगम के कर्मी सुबह में लोगों के घर मांग पत्र पहुंचाएंगे।

शुक्रवार को नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में अदालतगंज तालाब परिसर में विशेष बैठक हुई। सभी राजस्व के कर्मियों को यह निगम का क्यूआरकोड लगा हुआ मांग पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। शनिवार से कर्मी वार्ड में घर-घर जाकर आम लोगों को मांग पत्र सौंपेंगे। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के कर्मचारी सुबह में ही इस कार्य को करेंगे ताकि भीषण गर्मी नगर निगम के कर्मी भी सुरक्षित रहें।

वाट्स चैटबोट से भी कर सकेंगे भुगतान : संपत्ति कर का भुगतान नगर निगम की ओर से भेजे गए क्यूआरकोड मांग पत्र के अलावा वाट्सएप चैटबोट नंबर 9264447449 पर भी कर सकते हैं। यह सुविधा भी आम लोगों के लिए ही है। वाट्सएप चैटबोट पर संपत्ति कर भुगतान एवं स्व निर्धारण (सेल्फ एसेसमेंट) की सुविधा 24 घंटे दी जा रही है। वाट्सएप चैटबोट पर भुगतान करने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है। भुगतान करने के तुरंत बाद ही रसीद भी मिल जाएगी। अभी भी नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति धारकों पर 53.68 करोड़ का बकाया है।

अंचलों में इतने हैं बकायेदार

अंचल बकायेदार

अजीमाबाद अंचल 28853

बांकीपुर अंचल 29851

कंकड़बाग अंचल 36018

नूतन राजधानी अंचल 35608

पाटलिपुत्र अंचल 53448

पटना सिटी 14057

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें