पटना को मिली सौगात, सफर हुआ आसान
03 आर्म बनाए गए हैं आर ब्लॉक फ्लाईओवर 729 मीटर लंबाई है आर ब्लॉक से
03 आर्म बनाए गए हैं आर ब्लॉक फ्लाईओवर
729 मीटर लंबाई है आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर की
04 लेन का है यह फ्लाईओवर
पटना। वरीय संवाददाता
आर ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर फलाईओवर के आर्म एक के उद्घाटन के बाद से ही राजधानी को नई सौगात मिल गई। मुख्यमंत्री के उद्घाटन करने के बाद फ्लाईओवर से गाड़ियां दौड़ने लगी। शाम पांच बजे से फ्लाईओवर का नजारा देखते ही बन रहा था। कई लोग तो फ्लाईओवर से गुजरते समय सेल्फी लेते भी मिले। वहीं, लोगों के बीच इस फ्लाईओवर को लेकर समारात्मक चर्चाओं का दौर भी जारी रहा। वहीं, इस फ्लाईओवर से पटना पूर्वी के अलावा पटना पश्चिमी और मध्य तथा दक्षिणी पटना की बड़ी आबादी को राहत मिलनी शुरू हो गई है। साथ ही पटना शहर के बीचोबीच लगने वाले भीषण जाम को खत्म करने में भी मदद मिलनी शुरू हो गई है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता खुर्शीद आलम ने बताया कि यह फ्लाईओवर पटना शहर के बीचोबीच लगने वाले जाम को कम करने में मददगार होगा। वहीं, लोगों के अब जाम में फंसने की संभावना कम होगी। कहा कि इस फ्लाईओवर से पटना की बड़ी आबादी सुविधा उठाएगी।
आर ब्लॉक फ्लाईओवर के तीन आर्म में से आर्म 1 के पूरा होने से अब पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान की दूरी अब 10 मिनट से कम समय में पूरी होनी शुरू हो गई है। साथ ही पश्चिमी पटना से पूर्व पटना की ओर से आने जाने के लिए यह वैकल्पिक मार्ग हो गया है। विधानसभा से वीरचंद पटेल पथ तथा आयकर गोलंबर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। वहीं, आयकर गोलंबर से से वीरचंद पटेल पथ विधान सभा, पुरानी चचिवालय, हज भवन, हार्डिंग भवन होते हुए हवाई अड्डा पहुंचा जा सकता है। वहीं, बुद्धमार्ग होते जीपीओ गोलंबर से फ्लाईओवर के जरिए भी वीरचंद पटेल पथ व विधानसभा तथा हार्डिंग रोड में आना जाना आसान होगा। वहीं, मीठापुर बस स्टैंड व करबिगहिया तथा कंकड़बाग मेन रोड चिरैयाटांड फ्लाईओवर होते भी हार्डिंग रोड व वीरचंद पटेल पथ पहुंचने में भी सहूलियत होने लगी है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने के पहले दिन बुद्धमार्ग, स्टेशन रोड, मीठापुर व इनकम टैक्स के पास लगने वाले जाम में भी काफी कमी देखी गई। साथ ही स्टेशन रोड फ्लाईओवर के पूर्वी हिस्से से चढ़ने के बाद लोग बिना जाम में फंसे हार्डिंग रोड व पटना पश्चिम के इलाके में चले जाएंगे।
बेली रोड का दबाव होगा कम
इस फ्लाईओवर के चालू हाने से पटना के मुख्य मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। सगुना मोड़ दानापुर से आने वाले लोग बेली रोड में वीरचंद पटेल पथ से होकर कंकड़बाग मेन रोड, बुद्धमार्ग व मीठापुर समेत दक्षिणी बाईपास में आ जाएंगे। वहीं, अब डाकबंगला, स्टेशन रोड, मीठापुर व कंकड़बाग में भी वाहनों का दबाव कम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।