Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna District Schools Suspend Classes for Grades 1-8 Until January 18 Due to Severe Cold

पटना में आठवीं तक की कक्षाएं 18 तक नहीं चलेंगी

पटना जिले में कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी तक बंद रहेंगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अत्यधिक ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। कक्षा 9 और उससे ऊपर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 16 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on

कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक बार फिर पटना जिले में आठवीं तक की कक्षाएं फिलहाल नहीं चलेंगी। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 18 जनवरी तक कक्षा आठ तक में कोई गतिविधि नहीं होगी। हालांकि कक्षा आठ से ऊपर की कक्षाएं सुबह नौ बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक संचालित किए जा सकते हैं। इस संबंध में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। डीएम ने आदेश में कहा है कि जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान की स्थिति बनी हुई है। इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसीलिए नर्सरी से आठवीं तक स्कूल को पूर्णत: बंद रखा जाए। इसके साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यहां भी बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होंगी। इससे पहले डीएम ने ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। अब इसे 18 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें