Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna District Launches Online Portal for Coaching Institute Registration and Renewal

सभी कोचिंग को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

पटना जिले में सभी कोचिंग संस्थानों के निबंधन और नवीनीकरण के लिए एक फरवरी को ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है। जो संस्थान ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 19 कोचिंग संस्थानों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 March 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
सभी कोचिंग को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

पटना जिले के सभी कोचिंग संस्थानों के निबंधन और नवीनीकरण के लिए जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक फरवरी को पोर्टल लॉन्च किया गया है। अब इसी पोर्टल से कोचिंग संस्थानों को ऑनलाइन निबंधन लेना है। जो संस्थान निबंधन या नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी। यहां तक की कोचिंग बंद भी करा दिया जाएगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने इसके लिए कोचिंग एसोसिएशन ऑफ भारत के सचिव को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार, जिन भी कोचिंग संस्थानों ने निबंधन ले लिया है उन्हें भी ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधन के लिए जल्द आवेदन करना होगा। डीईओ कार्यालय बिना निबंधन वाले कोचिंग संस्थानों को चिह्नित करेगा। ऐसे कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद करा दिया जाएगा। डीपीओ ने एसोसिएशन के सचिव को भी सभी कोचिंग संस्थानों को यह जानकारी देने को कहा है।

19 कोचिंग संस्थानों से मांगा था जवाब

मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले 19 कोचिंग संस्थानों से जवाब मांगा गया था। इनमें से आठ ने जवाब दे दिया है। शेष से जवाब नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें