Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाpatna corona lockdown update Police beat up vegetable vendor for not wearing masks

पटना: मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने सब्जी विक्रेता को पीटा

सब्जी बेचने के दौरान मास्क नहीं पहनने पर एक दुकानदार को पुलिस ने जमकर लठियाया। दुकानदार गलती मानते हुये रहम करने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक भी नहीं सुनी।  पिटाई के चलते...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Wed, 22 July 2020 04:27 PM
share Share

सब्जी बेचने के दौरान मास्क नहीं पहनने पर एक दुकानदार को पुलिस ने जमकर लठियाया। दुकानदार गलती मानते हुये रहम करने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक भी नहीं सुनी। 

पिटाई के चलते दुकानदार को अंदरुनी चोटें आई हैं। इसको लेकर सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश व्याप्त है। घटना बुधवार की देर शाम कंकड़बाग थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड सब्जी मंडी की है। इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया गया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी सब्जी विक्रेता को लठियाते दिख रहे हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोज की तरह बुधवार की शाम टेंपों स्टैंड सब्जी मंडी में एक दुकानदार फुटपाथ सब्जी बेच रहा था। इस दौरान वहां तैनात तीन पुलिसकर्मियों की नजर सब्जी विक्रेता पर पड़ी। पुलिसकर्मी उसके पास आये। आरोप था कि सब्जी विक्रेता बिना मास्क पहनने ही सब्जी बेच रहा था। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख