पटना कॉलेज को दहलाने की साजिश का भंडाफोड़
पटना विश्वविद्यालय में बुधवार को एक तरफ छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो रही थी तो दूसरी तरफ पटना कॉलेज के इकबाल हॉस्टल से भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। इस सामग्री से पटना...
पटना विश्वविद्यालय में बुधवार को एक तरफ छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो रही थी तो दूसरी तरफ पटना कॉलेज के इकबाल हॉस्टल से भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। इस सामग्री से पटना कॉलेज को दहलाने की साजिश थी, जिसका भंडाफोड़ पटना कॉलेज के टीओपी प्रभारी आरके यादव व संतोष कुमार की टीम ने किया। मौके से दो बंडल सूतली, बारूद का पैकेट, तीन पैकेट पटाखा, छोटे-छोटे कंकड़ समेत बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां हैं।
दरअसल, छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट के बाद से ही पटना कॉलेज के छात्रावास में लगातार छापेमारी की प्रक्रिया चल रही है। इसी दौरान हॉस्टल के टूटे-फूटे स्टाफ क्वार्टर के एक कमरे से 40-50 बम बनाने की सामग्री मिली। सूत्रों की मानें तो यह बम बनाने की सामग्री छात्र संघ चुनाव और सरस्वती पूजा के मद्देनजर जमा किए गए थे।
स्टाफ क्वार्टर के अंधेरे कमरे में रखे थे विस्फोटक
छात्रावास से पुराने जीर्ण-शीर्ण स्टाफ क्वार्टर के एक अंधेरे कमरे में बम बनाने की सामग्री रखी थी। यहां पर किसी का आना-जाना नहीं होता है। इसे हॉस्टल से दूर रखा गया था, ताकि छात्रों पर आरोप न लगे। छात्रावास में बम पकड़ाने पर सीधे आरोप हॉस्टल के छात्रों पर लगते थे। इसी वजह से इसे अलग कमरे में छुपाकर रखा गया था। गौर हो कि इस कॉलेज के सभी छात्रावासों में कई बार बम बनाने की सामग्री मिली चुकी है।
बुधवार को भी हुई थी मारपीट
टीओपी प्रभारी की जानकारी पटना विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर ने कुलपति को बम बनाने की सामग्री पकड़ाने की सूचना दी। साथ ही बताया कि कॉलेज में वर्चस्व कायम करने के लिए छात्रावास के छात्र बम बना रहे थे। बुधवार को भी मिंटो और इकबाल छात्रावास के छात्रों में भिड़ंत हो गई थी। इन दोनों छात्रावासों के छात्रों में हमेशा मारपीट होती रहती है।
कुलपति ने किया निरीक्षण
इस सूचना पर कुलपति खुद मौके पर पहुंच गए। जब्त सामग्री को देखकर वे अवाक रह गए। इसके बाद अपनी टीम के साथ मौके पर गए और उसे गिराने का आदेश दिया। साथ ही टूटी हुई बाउंड्रीवाल को पटना कॉलेज के प्राचार्य से जल्द बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीन, प्रॉक्टर, कुलसचिव, पूटा अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार सिंह के साथ-साथ पुलिस भी थी। इस मामले में पीरबहोर थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 10 से 15 बम बनाने की सामग्री बरामद हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।