छात्रों की वजह से पटना कॉलेज को सी ग्रेड मिला :कुलपति
पटना विश्वविद्यालय में छात्र प्रतिनिधियों के सवालों पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बोलती बंद हो गई। छात्रों ने कहा कि कॉलेजों में सही शैक्षिणक माहौल नहीं होने और सुविधाओं की कमी की वजह से...
पटना विश्वविद्यालय में छात्र प्रतिनिधियों के सवालों पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बोलती बंद हो गई। पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के सात दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर छात्र संवाद का आयोजन एकेडमिक काउंसिल हॉल में शनिवार को किया गया। इसमें छात्र प्रतिनिधियों ने कई सवाल किये।
छात्रों ने कहा कि कॉलेजों में सही शैक्षिणक माहौल नहीं होने और सुविधाओं की कमी की वजह से कॉलेजों का ग्रेड खराब आ रहा है। इसपर कुलपति प्रो. रासबिहारी सिंह ने कहा कि छात्रों की वजह से ही पटना कॉलेज को सी ग्रेड मिला है। इस बात पर एकेडमिक हॉल में मौजूद छात्र प्रतिनिधि भड़क गये। छात्रों ने कुलपति को दो टूक जवाब दिया कि जेएनयू जैसे संस्थान में सबसे अधिक स्टूडेंट मूवमेंट होते हैं। इस संस्थान को हर पांच साल पर ए प्लस ग्रेड मिलता है। छात्र संगठनों को दोषी ठहरना गलत है। नैक कराने के पहले किन पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए था, इसपर विश्वविद्यालय और कॉलेजों की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं की गई।
छात्र प्रतिनिधियों ने कई सवाल किये
संवाद के दौरान छात्र प्रतिनिधियों ने पूछा कि पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रों को सही तरीके से प्रचार करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है। इसके अलावा वहां जितने सेंट्रल पैनल के उम्मीदवारों की सीटें होती हैं उतनी ही छात्राओं के नॉमिनेशन फॉर्म पर प्राचार्य सिर्फ हस्ताक्षर करती हैं। इस मामले पर कुलपति ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है। अगर ऐसी बात होगी तो कॉलेज को निर्देश दिया जाएगा। इसके बाद कुलपति मीटिंग से चले गये। छात्रों ने कहा कि काउंटिंग में किसी तरह की हेराफेरी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाए। चुनाव प्रभारी ने बताया कि चुनाव पूर्व के नियमों के अनुसार होगा।
छात्र प्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रभारी प्रो. खगेन्द्र कुमार, चुनाव कमेटी के सलाहकार प्रो. एसआर पद्मदेव, डीन प्रो. एनके झा सहित चुनाव कमेटी के सदस्य मौजूद थे। विश्वविद्यालय की ओर से बुलाई गई बैठक में सिर्फ 16 छात्र प्रतिनिधि पहुंचे थे। बैठक में छात्र जदयू ,विद्यार्थी परिषद से सुधांशु झा, नीतीश पटेल,एआईएसएफ से भाग्य भारती, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अंशुमान, आइसा की पटना कॉलेज काउंसिलर सहित कई छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।