शहनवाज हत्याकांड में एक गिरफ्तार, पांच नामजद
पटना सिटी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहनवाजा हत्याकांड में सुल्तानगंज पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार

पटना सिटी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहनवाजा हत्याकांड में सुल्तानगंज पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साजिश में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद शहनवाज का भाई सैयद कैश के बयान पर सुल्तानगंज थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें पुरानी अदावत को लेकर गोली मारने का आरोप पठानटोली का रहने वाला मो. राजा पर है। इसके अलावे इस साजिश में दानिश उर्फ फ्रैक्चर, मो. रिंकू उर्फ लोला, मो. बिक्की और चौक थाना क्षेत्र के सूरज को नामजद किया गया है। सुलतनगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मिले सुराग के आधार पर मो. रिंकू उर्फ लोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की दोपहर जेपी गंगा पथ पर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खानामिर्जा, मस्जिद घाट के पास स्कूटी से जा रहे सैयद शहनवाजा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक शहनवाज नीलेश मुखिया हत्याकांड में आरोपित था। खाजेकला थाना क्षेत्र के सोनारटोली का रहने वाला सैयद शहनवाज अपने दोस्त मो. कैश के साथ स्कूटी पर सवार होकर शुक्रवार की दोपहर मैरिन ड्राइव के रास्ते पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट जा रहा था। तभी रास्ते में घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों को शीघ्र गिगरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।