Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatliputra University Offers Spot Round Admissions for 2024-25 BA LLB and LLB Courses

पीपीयू ने बची हुई सीटों के लिए खोला पोर्टल, 26-29 अक्टूबर तक नामांकन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए बीए एलएलबी, तीन वर्षीय एलएलबी, यूजी वोकेशनल और एमएड की बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए स्पाट राउंड का आयोजन किया है। नामांकन की प्रक्रिया 26 से 29...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Oct 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स, तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स ,यूजी वोकेशनल और एमएड की बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए स्पाट राउंड के लिए मौका दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद डीन प्रो. एके नाग ने स्पाट राउंड के तहत नामांकन के लिए 26 से 29 अक्टूबर तक नामांकन का मौका दिया है। सीटों की उपलब्धता के आधार पर 29 अक्टूबर के शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. नाग ने बताया कि पूर्व में जो विद्यार्थी स्पाट राउंड में नामांकन लेने से वंचित रह गए हैं वह पुराने स्पाट राउंड के ऑफर लेटर के साथ बची हुई सीटों पर नामांकन ले सकते हैं। उसके लिए वह पुराने ऑफर लेटर के साथ बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए सीधे अपना कागजात संबंधित महाविद्यालय में जाकर नामांकन ले सकते हैं। महाहविद्यालय उनके नामांकन का वैलिडेशन भी तत्काल करते चलेंगे। प्रो. नाग ने कहा कि महाविद्यालय छात्रों का जिस विषय में नामांकन ले रहे हैं उस विषय की योग्यता संबंधित विद्यार्थी के पास है या नहीं उसे देखकर ही नामांकन लेंगे। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर जिम्मेवारी महाविद्यालय की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें