पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति को इम्पैक्ट कॉलेज के निदेशक ने दी बधाई
पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने अपने नए कार्यवाहक कुलपति के रूप
पी2 पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने अपने नए कार्यवाहक कुलपति के रूप में प्रोफेसर शरद कुमार यादव की नियुक्ति की घोषणा की है। इस मौके पर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी से संबद्ध इम्पैक्ट कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नए कुलपति के नेतृतव में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित करेगा। मनीष कुमार ने कहा कि प्रो शरद कुमार यादव अपने विजन और मिशन को प्राप्त करने के लिए और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियोंके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई पहल किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। निदेशक ने कहा कि नए कुलपति नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है।
सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑफ इंस्अीट्यूशंस का वार्षिक फिएस्टा सम्पन्न
पी2
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप ऑपु इंस्टीट्यूशंस के दो दिवसीय वार्ष्ज्ञिक कार्यक्रम फिएस्टा का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों और सेलेब्रिटी गायकों की प्रस्तुतियों ने समां बांधा। काय्रक्रम के पहले दिन गायक गोलू राजा, अनुराग बाबू और अदिती सिंह ने प्रस्तुतियों से छात्रों को झुमा दिया। इसमें पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट, नर्सिंग, और बीएड कोर्स के छात्रों ने साथ्ज्ञ भाग लिया। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष शंकर कुमार, प्रबंध निदेशक ओम नारायण , शैक्षणिक निदेशक राहुल कुमार, औश्र सभी कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे।
लगन के अवसर पर मार्क्स ने लगाया भव्य एग्जिबिशन
पी2
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
लेमन ट्री में मार्क्स ने शर्ट और एथनिक वियर का कलेक्शन का एग्जिबिशन लगाया है। यह एग्जिबिशन दिनांक 11 जनवरी तक रहेगा। सहां शर्ट फेब्रिक में बिहतरीन क्वालिटभ् के लिनेन, गिजा कॉटन, और लयकरा का इस्तेमाल किया है। वहीं एथनिक में कॉटन कुर्ता, कुर्ता बंडी सेट, फैन्सी कुर्ता सेट, इंडो वेस्टर्न का विशाल कलेक्शन लगाया है। मार्क्स के निदेशक रूपेश अग्रवाल औश्र रिशव अग्रवाल ने बताया कि अपने बेहतरीन क्वलिटभ् औश्र उचित कीमत की वजह से मार्क्स पूरे बिहार औश्र झारखंड का नंबर 1 ब्रांड बन गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।