पीएमसीएच: इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर मरीजों को किया जा रहा है भर्ती
पीएमसीएच में दीपावली में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई। रविवार की रात से ही मरीजों का आना शुरू हुआ। सोमवार की सुबह यानी दीपावली के एक दिन बाद सुबह पीएमसीएच में इतने मरीज बढ़ गए कि बेड के अलावा फर्श...
पीएमसीएच में दीपावली में मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई। रविवार की रात से ही मरीजों का आना शुरू हुआ। सोमवार की सुबह यानी दीपावली के एक दिन बाद सुबह पीएमसीएच में इतने मरीज बढ़ गए कि बेड के अलावा फर्श पर भी गद्दा डालकर उपचार किया गया।
दोपहर में इतने मरीज बढ़े कि फर्श भी कम पड़ गया। बाद में मरीजों को विभिन्न वार्डों में भेजा गया। पीएमसीएच की इमरजेंसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अभिजीत सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम तक छह सौ से भी अधिक मरीज भर्ती कराए गए। दीपावली के कारण छोटे प्राइवेट अस्पताल बंद होने से मरीज पीएमसीएच में आने लगे। इमरजेंसी में सौ बेड है लेकिन छह सौ से भी अधिक मरीज भर्ती किए गए। किसी प्रकार मरीजों को उपचार के लिए व्यवस्था बनाई गई। यह स्थिति पिछले एक पखवारे से बनी हुई है। पीएमसीएच में मरीजों की संख्या बेड से चार से पांच गुना अधिक हो रही है।
पटाखों से हाथ चले, 12 का हुआ उपचार
दीपावली में पटाखों से हाथ चलने के बाद 12 मरीज सोमवार को पीएमसीएच पहुंचे थे। सभी का ओपीडी में उपचार किया गया। पटाखों से अधिक बच्चों के हाथ चले हैं। दीघा के दो दंपती भी इसके शिकार हुए हैं। वे अपने नाती-पोते को पटाखा और फुलझरी छोड़वा रहे थे इसीलिए उनका हाथ जल गया। इसी प्रकार कदमकुआं, कंकड़बाग, लोहियानगर, श्रीकृष्णापुरी आदि इलाकों से हाथ जले लोग पीएमसीएच में उपचार के लिए आए थे। हालांकि किसी मरीज को पीएमसीएच में भर्ती नहीं किया गया है।
डेंगू के 67 नए मरीज मिले
पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार को हुई जांच में 67 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें अकेले पटना के 62 मरीज हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और गया के भी एक एक मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है। पीएमसीएच में अब तक हुई जांच में इस वर्ष 2679 डेंगू के मरीज मिले हैं जो रिकार्ड है। इसी प्रकार चिकनगुनिया के 30 तथा जापानी इंसेफलाइटिस के 56 मरीज मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।