Hindi NewsBihar NewsPatna NewsOppo India Launches Reno 13 5G Series Features Flagship Camera Fast Charging More

ओप्पो इंडिया ने नए एआई फीचर्स के साथ लॉन्च की रेनो 13 सीरीज

ओप्पो इंडिया ने पटना में रेनो 13 और रेनो 13 प्रो मोबाइल लॉन्च किए। इन मोबाइल में फ्लैगशिप कैमरा, कॉनिंर्ग गोरिल्ला ग्लास 7, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एसओसी और एआई फीचर्स हैं। इनमें 80वाट सुपरवूक फास्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on

ओप्पो इंडिया की रेनो 13 5जी सीरीज के रेनो13 और रेनो13 प्रो मोबाइल बुधवार को पटना में लॉन्च की गई। कंपनी की प्रोडक्ट मार्केटिंग एक्सपर्ट सौम्या साह ने बताया कि फोन में एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, कॉनिंर्ग गोरिल्ला ग्लास 7 आई, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एसओसी चिपसेट तथा कई एआई फीचर्स दिए हैं। इसकी डिजाइन लोगों को काफी पसंद आएगी। दोनों मोबाइल वाटर एवं डस्ट रजिस्टैंस सर्टिफिकेशन के साथ उतारे गए हैं। फोन में 80वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है। स्मार्टफोन रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो ई-स्टोर व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, इसका मूल्य 37,999 रुपये से शुरू है। फोन आईवरी व्हाइट व ल्युमिनस ब्लू कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। फोन स्लिम व लाइटवेट(181 ग्राम) है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें