Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाOpening of Graduate Nomination Portal in PPU

पीपीयू में स्नातक नामांकन का पोर्टल खुला

पाटलिपुत्र विवि में स्नातक नामांकन के लिए रविवार को तीसरी बार पोर्टल खोला गया। पहले दिन 12 घंटे में लगभग दो हजार छात्रों ने आवेदन किए। इनमें इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा पास छात्रों की संख्या अधिक...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 28 July 2019 08:16 PM
share Share

पाटलिपुत्र विवि में स्नातक नामांकन के लिए रविवार को तीसरी बार पोर्टल खोला गया। पहले दिन 12 घंटे में लगभग दो हजार छात्रों ने आवेदन किए। इनमें इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा पास छात्रों की संख्या अधिक रही। विवि के अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह तक विवि में स्नातक नामांकन के लिए कुल एक लाख चार हजार पांच सौ सात छात्रों ने आवेदन दिया था। विवि सूत्रों की मानें तो बॉटनी, पाली, संस्कृत, मगही, मिथिली फिलोसॉफी, साइकोलॉजी जैसे विषयों में आवेदनों की संख्या काफी कम है। हिन्दी व अंग्रेजी विषय में आवेदनों की संख्या में पिछले साल से बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि विवि में 30 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके बाद मेधा सूची का प्रकाशन किया जाना है।

ऑनलाइन अप्लाई के बाद पंजीकृत छात्रों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए अपने पोर्टल से एक ‘ओपन ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा। इस लेटर को अन्य कागजात के साथ 31 जुलाई से 1 अगस्त तक कॉलेजों में जमा करना है। मेधा सूची सभी महाविद्यालयों की वेबसाइट व नोटिस बोर्ड पर दो अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। मेधा सूची के अनुसार छात्र तीन अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक अपना नामांकन करा सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें