Hindi NewsBihar NewsPatna NewsOnline Application Process for Teacher Transfers Begins Due to Special Issues

राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए आवेदन शुरू

विशेष समस्या के कारण शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। शिक्षकों को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on

विशेष समस्या के कारण स्थानांतरण के लिए इच्छुक राज्य के शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया रविवार को शुरू हो गयी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। आवेदन के लिए शिक्षा विभाग का ई-शिक्षा कोष पोर्टल काम करने लगा है। पोर्टल के ‘लाइव होते ही शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले के लिए सात विशेष कारण तय किये हैं। विभाग ने कहा है कि विशेष समस्या से ग्रसित होने के कारण इच्छुक शिक्षक-शिक्षिका की ओर से स्थानांतरण के लिए तय विकल्पों में से किसी एक का चयन कर आवेदन किया जाना है। इन कारणों में असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता, पति-पत्नी का पदस्थापन, पदस्थान से ऐच्छिक स्थान की लंबी दूरी आदि तय किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें