Hindi NewsBihar NewsPatna NewsOld Vehicle Owners Must Update Mobile Numbers in Driving Licenses Patna Transport Department

मोबाइल नंबर अपडेट नहीं तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

पटना जिले में 10,453 पुरानी गाड़ियों के मालिकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल नंबर अपडेट नहीं तो रद्द होगा ड्राइविंग लाइसेंस

पुरानी गाड़ी के मालिकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस में दिए गए मोबाइल नंबर को अपडेट कराना होगा। पटना जिले में 10 हजार 453 ऐसी पुरानी गाड़ियां चिन्हित की गई हैं, जिनके ऑनर के ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हैं। इन्हें 15 दिनों का समय दिया जाएगा। अगर मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुए तो ऐसे गाड़ी मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। उनके लाइसेंस भी रद्द हो सकते हैं। इसको लेकर जिला परिवहन विभाग ने सभी जिला परिवहन कार्यालयों को निर्देश भेजा है। इसके तहत उन सभी पुरानी गाड़ी मालिकों को चिन्हित करना है जिनका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है या बंद है या फिर गलत है। पटना जिला परिवहन कार्यालय के एडिशनल डीटीओ पिंकू कुमार ने बताया कि सभी गाड़ी मालिकों को मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा। इसके लिए उन्हें 15 दिनों का समय दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें