बालिकाओं को कानूनी अधिकार के प्रति किया जागरूक
नोट्रेडेम अकादमी में कक्षा 11वीं की छात्राओं के लिए 'कन्या बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की समझ' विषय पर शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में वक्ताओं ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों और...
नोट्रेडेम अकादमी के शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से सोमवार को कक्षा 11वीं की छात्राओं के लिए शैक्षिक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र ‘कन्या बालिकाओं के कानूनी अधिकारों की समझ विषय पर आयोजित की गई। वक्ताओं ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। जूली हॉल में आयोजित इस सत्र में छात्राओं को उनके कर्तव्यों और कानून के तहत उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर आईपीएस मिथिलेश कुमार, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बर्कल से एलएलएम स्नातक और पेशे से वकील शिवानी देवला और बहादुरपुर थाने की उप निरीक्षक रोशनी कुमारी बतौर प्रमुख अतिथि वक्ता मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।