महिला नक्सली पांचू कोड़ा लखीसराय में गिरफ्तार
कुख्यात महिला नक्सली पांचू कोड़ा को एसटीएफ ने लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई नक्सली वारदातों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, मधेपुरा का इनामी...
कुख्यात महिला नक्सली पांचू कोड़ा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ मुंगेर और लखीसराय के विभिन्न थानों में राष्ट्र विरोधी गतिविधि के साथ कई नक्सली वारदात में शामिल का केस दर्ज है। मुंगेर के लड़ैयाटांड और लखीसराय के पीरी बाजार थाना इलाके में 2021 में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ की दो घटनाओं में वह प्रमुखता से शामिल थी। इसमें आर्म्स एक्ट, पुलिस के साथ मुठभेड़ समेत अन्य कई नक्सली कांड शामिल हैं। मुंगेर और लखीसराय जिले से वह काफी समय से फरार चल रही थी। वह मूल रूप से जमुई जिले के बरहट थाना के चोरमारा की रहने वाली है।
मधेपुरा का इनामी परवेज भी चढ़ा हत्थे
एसटीएफ ने मधेपुरा जिले के 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मो. परवेज उर्फ मंटा को जिले के पुरैनी थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। इसने इसी वर्ष जनवरी में सपरदह निवासी मो. मनोवर आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके खिलाफ मधेपुरा के विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं। मंटा मूलरूप से पुरैनी थाने के सपरहद के वार्ड नं-7 का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।