बिहार के 1610 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना जारी
राज्य में पहले चरण के 1610 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसकी सूचना राज्य के सभी जिलों भेज दी गई है। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में उन पैक्सों की अधिसूचना...
राज्य में पहले चरण के 1610 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसकी सूचना राज्य के सभी जिलों भेज दी गई है। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में उन पैक्सों की अधिसूचना जारी की, जिनका चुनाव पहले चरण में नौ दिसम्बर को होना है। इसी के साथ ही वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन भी हो गया।
मतदाता सूची सभी जिलों के साथ संबंधिति समिति के बाहर भी लगा दी गई है। पहले चरण में 129 प्रखंडों के 1610 पैक्सों के चुनाव होंगे। जिन प्रखंडों में चुनाव होने हैं वे सभी 38 जिलों के हैं। इस चरण के लिए नामांकन की शुरुआत 26 नवम्बर को होगी। 28 नामांकन किया जा सकता है। यानी उम्मीदवारों को नामांकन के लिए प्राधिकार ने मात्र दो दिन का समय दिया है।
नामांकन पत्रों की जांच 29 और 30 नवम्बर को होगी। दो दिसम्बर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। सभी पैक्सों में 11 निदेशकों के अलावा एक अध्यक्ष का चुनाव होना है। सबके लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे। चुनाव के लिए सात बजे सुबह से तीन बजे शाम तक का समय तय किया गया है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान दो बजे तक ही होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।