Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNotification for election of 1342 packs of Bihar released

बिहार के 1342 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना जारी

राज्य में दूसरे चरण के 1342 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गई। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में उन पैक्सों की सूचना जारी की है, जिनका चुनाव दूसरे चरण में 11 दिसम्बर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2019 06:27 PM
share Share

राज्य में दूसरे चरण के 1342 पैक्सों के चुनाव की अधिसूचना बुधवार को जारी हो गई। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में उन पैक्सों की सूचना जारी की है, जिनका चुनाव दूसरे चरण में 11 दिसम्बर को होना है। ये सभी पैक्स राज्य के 105 प्रखंडों के हैं।

पहले चरण में 129 प्रखंडों के 1610 पैक्सों के चुनाव के लिए अधिसूचना पहले ही जारी हो चुकी है। बुधवार को दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने से लगभग तीन हजार पैक्सों की चुनाव प्रक्रिया तेज हो गई है। जिन प्रखंडों में दूसरे चरण में चुनाव होना है वह सभी 38 जिलों में हैं। इस चरण के लिए नामांकन की शुरुआत 28 नवम्बर को और अंतिम तारीख 30 नवम्बर है। यानी इस चरण में भी उम्मीदवारों को नामांकन के लिए प्राधिकार ने मात्र दो दिन का समय दिया है। नामांकन पत्रों की जांच एक और दो दिसमबर को होगी। चार दिसम्बर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। इस चरण के लिए मतदान 11 दिसम्बर को होना है।

सभी पैक्सों में 11 निदेशक के अलावा एक अध्यक्ष का चुनाव होना है। सबके लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र होंगे। चुनाव के तय समय सात बजे सुबह से तीन बजे शाम तक है। लेकिन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान दो बजे तक ही होगा। यह निर्वाचन पदाधिकारी को ही तय करना है।

पैक्स चुनाव का दूसरा चरण

1342 पैक्सों का होगा चुनाव

22 लाख वोटर लेंगे इस चरण में भाग

105 प्रखंडों में है चुनाव वाले पैक्स

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें