Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNorth Bihar Power Distribution Company Wins National Energy Conservation Award 2024

नॉर्थ बिहार पावर कंपनी को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण का प्रथम पुरस्कार

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) को एनईसीए 2024 का पहला पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार ऊर्जा दक्षता और स्थिरता में उनकी उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) को देशभर की वितरण कम्पनियों की श्रेणी में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण (एनईसीए) 2024 का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में दिया। एनबीपीडीसीएल की ओर से यह पुरस्कार नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने प्राप्त किया। एनबीपीडीसीएल को यह सम्मान ऊर्जा दक्षता और स्थिरता के क्षेत्र में उसके असाधारण उपलब्धि के लिए दिया गया है। पुरस्कार के लिए चयन में विभिन्न मानकों पर अंकों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें एआरआर गैप और तकनीकी व व्यावसायिक नुकसान में कमी, उन्नत वितरण प्रणाली की स्थापना, स्मार्ट प्रीपेड मीटर का व्यापक उपयोग, मीटर्ड एग्रीकल्चर उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि और ऊर्जा दक्षता में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मापदंड शामिल थे। एनबीपीडीसीएल ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में उच्चतम अंक प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें