Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar s Son Nishant Welcomed into Politics by Jitan Ram Manjhi

निशांत राजनीति में आएं तो स्वागत : मांझी

संरक्षक और केंद्रीय एमएसएमई जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नेता के बेटे के राजनीति में आने पर सवाल उठाना ठीक नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
निशांत राजनीति में आएं तो स्वागत : मांझी

हम संरक्षक और केंद्रीय एमएसएमई जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने का स्वागत किया है। सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, आईएएस का बेटा आईएएस बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल…, ये ठीक नहीं…। इसके आगे उन्होंने लिखा कि राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारजी के पुत्र निशांत का स्वागत है। हम निशांत के साथ हैं।

मगही 8वीं अनुसूची में शामिल हो

मांझी ने मगही को आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग की है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से हुए पत्राचार की चिट्ठी भी जारी की है। कहा कि पहले मिले आश्वासनों को लागू किया जाए। एक्स पर लिखे संदेश में कहा कि सबके का लगाहे, मंत्री बन गइलथिन है तो मगह के भूल जइथिन। मगह है तो हम हमनी सब हिया। मगही ला पहले भी कोशिश कइलथिन हल आउर अभियो करेत हथिन। मगही संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो के रहतई। जय मगध, जय मगही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें