पटना लॉ कॉलेज छात्रावास बनेगा अत्याधुनिक
पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में लड़कों के लिए छह मंजिला छात्रावास बनेगा, जिसमें 500 छात्रों की क्षमता होगी। सरकार ने 34 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। नए छात्रावास में आधुनिक सुविधाएं जैसे...
पटना विश्वविद्यालय में लड़कों के लिए छह मंजीला छात्रावास लॉ कॉलेज में बनेगा। अबतक मगध महिला कॉलेज में लड़कियों के लिए छह मंजिला छात्रावास बना था। इस छह मंजिला छात्रावास में पांच सौ क्षमता वाला होगा। इसमें लगभग छात्रों को छात्रावास अवांटित हो जाएगा। सरकार ने नये छात्रावास के निर्माण एवं पुराने छात्रावासों के जीर्णोद्धार कराने के लिए 34 करोड़ 9 लाख 77 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करा दी है। इस राशि से पटना लॉ कॉलेज में नया जी प्लस छह छात्रावास निर्माण किया जाएगा। नया हॉस्टल का निर्माण 32 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी।
पुराने हॉस्टल का भी किया जाएगा जीर्णोद्धार
इसके अलावा दो करोड़ रुपये की लागत से पुराने हॉस्टल का जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा। नया हॉस्टल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें विद्यार्थियों की सुविधा के लिये लिफ्ट की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुये जिम की भी व्यवस्था होगी। हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।
नये भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम किया जाएगा तैयार
नये भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही हॉस्टल में बिजली की खपत कम करने के लिये सोलर पैनल भी लगाया जाएगा। नये छात्रावास में अधीक्षक और गार्ड के लिये अलग से रूम की व्यवस्था की जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वाणी भूषण ने बताया कि नए छात्रावास के लिये डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही मैपिंग और डिजाइनिंग भी तैयार है। जल्द ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नया छात्रावास तैयार करने के लिये छह महीने का लक्ष्य रखा गया है। कॉलेज के ओल्ड हॉस्टल में फिल्हाल 80 विद्यार्थियों के रहने की व्यवस्था है।
22 करोड़ रुपये की योजना है प्रक्रियाधीन
कॉलेज के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने कहा कि इसके अतिरिक्त करीब 22 करोड़ रुपये की योजना है जो फिलहाल प्रक्रियाधीन है। इसमें शताब्दी भवन के सेमिनार हॉल के दूसरे और तीसरे तल पर नये कोर्स के लिये अतिरिक्त क्लास का निमार्ण कार्य 499.74 लाख रुपये से किया जाएगा। इसके अलावा अतिरिक्त क्लास के लिये नये जी प्लस तीन का एकेडमिक ब्लॉक के निर्माण के लिये 1571. 64 लाख रुपये खर्च किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से 22 करोड़ रुपये की योजना के पूरा करने के लिये भी राशि स्वीकृत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।