Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Secretaries Appointed in Eight Districts by State Government

आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव किए गए तैनात

राज्य सरकार ने आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव नियुक्त किए हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। नए अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 2007 बैच की आइएएस अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Dec 2024 05:55 PM
share Share
Follow Us on

राज्य सरकार ने आठ जिलों में नए प्रभारी सचिव नियुक्त किए हैं। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने देर रात इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक सभी जिलों में पूर्व से ही प्रभारी सचिव नियुक्त है। इसमें आंशिक संशोधन करते हुए नए सिरे से नए अधिकारियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। जिन अधिकारियों को जिलों का सचिव बनाया गया है वह अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी हैं। 2007 बैच की आइएएस अधिकारी आशिमा जैन को सारण, मनोज कुमार को औरंगाबाद, प्रणव कुमार को पूर्वी चंपारण, दीपक आनंद को भागलपुर, मनोज कुमार सिंह को सीवान, सीमा त्रिपाठी को दरभंगा, कार्तिकेय धनजी को पूर्वी चंपारण जबकि 2006 के आईएएस दया निधान पांडेय को पूर्णिया का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें