गोला रोड के लोगों को गर्मी में बिजली कट से मिलेगी राहत
गोला रोड इलाके में गर्मी से पहले बिजली कटौती से राहत मिलेगी। टी प्वॉइंट पर 20 एमवीए का नया पावर सबस्टेशन मार्च तक तैयार होगा। इससे 11 केवीए के चार नए फीडर निकाले जाएंगे और चार पुराने फीडर जुड़े...
गोला रोड इलाके के लोगों को गर्मी में बिजली कट से राहत मिलेगी। गोला रोड टी प्वॉइंट पर 20 एमवीए क्षमता वाला एक नया पावर सबस्टेशन बन रहा है। यह गर्मी से पहले मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस पावर सबस्टेशन से 11 केवीए के चार नए फीडर निकाले जाएंगे और चार पुराने फीडरों को इससे जोड़ा जाएगा। इससे नए और पुराने फीडरों से जुड़े इलाके की बिजली आपूर्ति सामान्य बन जाएगी। चार नए फीडरों को पावर सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा : 11 केवीए के चार पुराने फीडर गोला रोड, नासरीगंज, आरबीआई, आर्य समाज रोड को नए पावर सबस्टेशन से जोड़ा जाएगा। इससे इन सभी फीडरों की लंबी दूरी भी कम हो जाएगी। गोला रोड फीडर आरपीएस पावर सबस्टेशन से जुड़ा है जिसकी दूरी 6 किमी है। नासरीगंज फीडर दीघा ओल्ड पावर सबस्टेशन से जुड़ा है, जिसकी दूरी 14 किमी है। आरबीआई फीडर आरबीआई पावर सबस्टेशन से जुड़ा है जिसकी दूरी 4 किमी है। आर्य समाज फीडर की दूरी ढ़ाई किमी है। इन फीडरों की दूरी कम होते ही क्वालिटी वाली बिजली इससे जुड़े इलाके को मिलेगी।
नए फीडर बनने के बाद निकाले जाएंगे : चार नए फीडर पावर सबस्टेशन बनने के बाद निकाले जाएंगे। पुराने फीडरों का लोड 100 से 130 एमपीयर कम होगा। इसबार की गर्मी में गोला रोड, नासरीगंज, आरबीआई, आर्य समाज रोड फीडर ओवरलोडेड हो चुका था, जिससे ट्रिपिंग की समस्या नासूर बन गई थी। इनसभी फीडरों का लोड नए पावर सबस्टेशन बनने से कम हो जाएगा।
तीन अतिरिक्त सोर्स से गोला रोड को मिलेगी बिजली : गोला रोड पावर सबस्टेशन को तीन अतिरिक्त सोर्स से बिजली मिलेगी। प्रमुख लाइन इसका न्यू दीघा ग्रिड होगा। इसके अलावा लीड्स एशियन पावर सबस्टेशन से जुड़ेगा। लीड्स एशियन को खगौल और ओल्ड दीघा ग्रिड से बिजली मिलती है। इससे गोला रोड को भी फायदा होगा। न्यू दीघा ग्रिड से गोला रोड पावर सबस्टेशन तक लाइन अंडर ग्राउंड होगा। यह साढ़े चार किमी लंबा लाइन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।