Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew Postal Inspectors Visit Patna GPO for Training and Awareness

नव नियुक्त डाक निरीक्षकों ने जीपीओ का किया भ्रमण

डाक विभाग के 45 नव नियुक्त डाक निरीक्षकों ने पटना जीपीओ और बिहार सर्किल कार्यालय का भ्रमण किया। पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर ने उन्हें विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। इनकी ट्रेनिंग दरभंगा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
नव नियुक्त डाक निरीक्षकों ने जीपीओ का किया भ्रमण

डाक विभाग के नव नियुक्त डाक निरीक्षकों ने शुक्रवार को पटना जीपीओ और बिहार सर्किल कार्यालय का भ्रमण किया। इसमें 45 डाक निरीक्षक शामिल थे। मौके पर पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर रंजन कुमार ने डाक विभाग संबंधित कई योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाक विभाग में काम करना एक सामाजिक दायित्व है। इसे हम सभी को ईमानदारी से निभाना चाहिए, क्योंकि डाक घर में ग्राहक बहुत उम्मीद से आते हैं। ऐसे में डाक संबंधित तमाम बचत खाते से उन्हें अवगत करवाना हमारा दायित्व है। बता दें कि इन डाक निरीक्षकों की ट्रेनिंग अभी दरभंगा स्थिति पोस्टल ट्रेनिंग कॉलेज में चल रहा है, इसमें बिहार के अलावा बंगाल, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान और उत्तर से आये डाक निरीक्षक शामिल हैं। इनका नेतृत्व पोस्टल ट्रेनिंग कॉलेज के सहायक निरीक्षक मनोज कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि इन डाक निरीक्षकों का प्रशिक्षण छह जून को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद ये विभिन्न डाकघर में नियुक्त होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें