Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNew BDOs Appointed in 46 Blocks of Bihar 123 Officials Transferred

तबादला: राज्य के 46 प्रखंडों में नए बीडीओ तैनात

बिहार के 46 प्रखंडों में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की नियुक्ति की गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने कुल 123 अधिकारियों का तबादला किया है। नए बीडीओ को मार्च का वेतन उनकी नई तैनाती से मिलेगा। जिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
तबादला: राज्य के 46 प्रखंडों में नए बीडीओ तैनात

राज्य के 46 प्रखंडों में नए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को पदस्थापित किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने बीडीओ और ग्रामीण विकास पदाधिकारी समेत विभिन्न स्तर के 123 पदाधिकारियों का तबादला किया है। विभाग ने सोमवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया है। इन पदाधिकारियों को मार्च का वेतन नई जगह से ही मिलेगा। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन पदाधिकारियों का पदस्थापन नहीं किया गया है, वह अविलंब विभाग में योगदान देंगे। विभाग ने ग्रामीण विकास पदाधिकारी (लेवल-7) के पद पर 30 पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित किया गया है। वहीं, परियोजना पदाधिकारी के रूप में 37 पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा तीन कार्यपालत दंडाधिकारी और चार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बनाये गये हैं। वहीं, तीन ग्रामीण विकास सेवा के पदाधिकारियों की सेवा बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (विपार्ड) में सौंपी गई है।

पटना के तीन ब्लॉक में नए बीडीओ

रवि कुमार को पटना के मोकामा, अनुज्ञा कुमारी को पटना के संपतचक, प्रमोद कुमार को पटना के फतुहा, मनोज कुमार अग्रवाल को औरंगाबाद के बारूण, सन्नी सौरभ को कटिहार के फलका, राकेश कुमार को गया सदर, योगेंद्र पासवान को गया के टिकारी, शशिभूषण साहू को गया के फतेहपुर, सुनील कुमार चांद को जमुई के झाझा, आशीष कुमार मिश्र को जहानाबाद के काको में तैनाती दी गई है। इसी प्रकार सोनिया ढनढनिया को नवादा के नारदीगंज, प्रशांत कुमार को नवादा के नरहट, संजय कुमार को नालंदा के इस्लामपुर, जफरूद्दीन को नालंदा के बिंद, नंदकिशोर को नालंदा के करायपरशुराय, ऋषिकेश कुमार को पश्चिम चंपारण के पिपरासी, शम्स तबरेज आलम को पूर्णिया के डगरूआ, शैलेश कुमार केसरी को पूर्णिाया सदर, अकोश कुमार को पूर्णिया के बनमनखी, गनौर पासवान को पूर्णिया के श्रीनगर में तैनात किए गए हैं। वहीं, अजय कुमार प्रिंस को पूर्वी चंपारण के बंजरिया, कुमुद कुमार को पूर्वी चंपारण के केसरिया, दिवाकर कुमार को पूर्वी चंपारण के तेतरिया, लोकेंद्र यादव को बक्सर के सिमरी, लाल बाबू पासवान को बक्सर के चक्की, अरविंद कुमार को बांका के धोरौया, विकास कुमार को बेगूसराय के गढ़पुरा, सरोज कुमार को भागलपुर के इल्माइलपुर, क्रांति कुमार को भोजपुर के जगदीशपुर, मनोरमा कुमारी को भोजपुर के सहार, राजेश्वर राम को मधुबनी के लकनौर, अजय कुमार को मधेपुरा के आलमनगर, अरविंद कुमार गुप्ता को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का बीडीओ बनाया गया है। इसी तरह, चंद्र भूषण गुप्ता को रोहतास के कोचस, ऋतुरंजन कुमार को लखीसराय के पिपरिया, पल्लवी सागर को लखीसराय सदर, जितेंद्र कुमार राम को शिवहर के पुरनहिया, कुमुद रंजन को समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी, राजीव कुमार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय, आलोक कुमार को सहरसा के पतरघट, अमित आनंद को सहरसा के सोनवर्षा, वीणा पाणि को सारण के इसुआपुर, अमित कुमार अमन को सीतामढ़ी के चोरौत, भगवान झा को सीतामढ़ी के बेलसंड, श्वेता को सुपौल के किशनपुर और अरविंद कुमार को सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड में पदस्थापित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें