आईजीआईएमएस: 500 बेड का अस्पताल तैयार, उद्घाटन कल
पटना के आईजीआईएमएस में बुधवार से 500 बेड के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। तीन साल के इंतजार के बाद यह भवन तैयार हुआ है, जिसमें 280 बेड की शुरुआत होगी। इमरजेंसी...
पटना, प्रधान संवाददाता। आईजीआईएमएस में बुधवार से 500 बेड के नए अस्पताल भवन की सुविधा मिल जाएगी। उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी, आईजीआईएमएस के निदेशक प्रो. डॉ. बिन्दे कुमार, उपनिदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा, अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल मौजूद रहेंगे। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद यह छह मंजिला भवन बनकर तैयार हुआ है। पहले दो फ्लोर में बेड, फर्नीचर आदि लगाने का काम जारी है। शुरुआत में ए और डी ब्लॉक का उद्घाटन होगा जिससे कुल 280 बेड की सुविधा ही मरीजों को मिलेगी। उसके बाद जैसे-जैसे फर्नीचर और अन्य जरूरी उपकरणेां को लगाने का काम पूरा होता जाएगा, बेडों की संख्या बढ़ती जाएगी। निर्माण से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि मार्च के अंत तक सभी फ्लोर के फिनिशिंग का काम पूरा हो जाएगा। इंजीनियरिंग शाखा के अधीक्षण अभियन्ता ई. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेसमेंट, ग्राउंड समेत कुछ छह मंजिलें इस भवन के निर्माण पर कुल 280 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें कुल पांच ब्लॉक हैं।
100 बेड की अलग इमरजेंसी वार्ड की होगी सुविधा : इमरजेंसी बेड की कमी आईजीआईएमएस आनेवाले गंभीर मरीजों पर भारी पड़ रही थी। बेड की कमी के कारण बिना उनको भर्ती कर इलाज करना मुश्किल होता है। इस कारण उन्हें बिना इलाज के ही दूसरे अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। अब ऐसे मरीजों के लिए 100 और बेडों की उपलब्धता बढ़ेगी। अस्पताल प्रशासन ने 500 बेड के इस अस्पताल में 100 बेड का एक वार्ड सिर्फ इमरजेंसी के गंभीर मरीजों के लिए बनाने का निर्णय लिया है। यही नहीं आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए भी 50 बेड का एक अलग आयुष्मान वार्ड इस अस्पताल में होगा।
और क्या-क्या होंगी सुविधाएं
नए भवन का ई ब्लॉक सर्विस ब्लॉक रखा गया है। इसमें मरीजों व परिजनों के लिए कई सुविधाएं होंगी।
- परिजनों के बैठने के लिए एयरपोर्ट जैसा वेटिंग एरिया
- पीने के पानी, साफ-सुथरे शौचालय की व्यवस्था
- मरीजों को लाने-ले जाने के लिए ट्रॉली की सुविधा
- बेड, ड्रेस की धुलाई के लिए लाउंड्री की सुविधा
- अत्याधुनिक किचेन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।