ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन व अन्य वित्तीय मामलों पर वार्ता कल
बिहार सहित पूरे देश के ग्रामीण बैंककर्मियों की पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट की स्थिति पर 25 नवंबर को नई दिल्ली में वार्ता होगी। वित्त मंत्रालय ने ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय यूनियन्स को आमंत्रित किया...
बिहार सहित देश भर के ग्रामीण बैंककर्मियों की पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट की अद्यतन स्थिति सहित अन्य वित्तीय मामलों पर ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय यूनियन्स एवं भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच 25 नवंबर को नई दिल्ली में वार्ता होगी। वित्त मंत्रालय ने वार्ता के लिए ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय यूनियन्स को आमंत्रित किया है। इसमें ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसो. भी शामिल होगा। एसो. के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने शनिवार को बताया कि वार्ता के क्रम में ग्रामीण बैंकों के विलय के बाद की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में भारत सरकार के वित्त सचिव एम. नागराजू, अपर सचिव एमपी तंगरिला, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत कुमार नंदा के अलावे सभी प्रयोजक व्यावसायिक बैंकों के सीएमडी और सभी 43 ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।