Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNegotiations on Pension and Increment for Rural Bank Employees in India Scheduled for November 25

ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन व अन्य वित्तीय मामलों पर वार्ता कल

बिहार सहित पूरे देश के ग्रामीण बैंककर्मियों की पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट की स्थिति पर 25 नवंबर को नई दिल्ली में वार्ता होगी। वित्त मंत्रालय ने ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय यूनियन्स को आमंत्रित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 Nov 2024 06:26 PM
share Share

बिहार सहित देश भर के ग्रामीण बैंककर्मियों की पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट की अद्यतन स्थिति सहित अन्य वित्तीय मामलों पर ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय यूनियन्स एवं भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच 25 नवंबर को नई दिल्ली में वार्ता होगी। वित्त मंत्रालय ने वार्ता के लिए ग्रामीण बैंक के राष्ट्रीय यूनियन्स को आमंत्रित किया है। इसमें ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसो. भी शामिल होगा। एसो. के राष्ट्रीय महासचिव डीएन त्रिवेदी ने शनिवार को बताया कि वार्ता के क्रम में ग्रामीण बैंकों के विलय के बाद की स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में भारत सरकार के वित्त सचिव एम. नागराजू, अपर सचिव एमपी तंगरिला, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुब्रत कुमार नंदा के अलावे सभी प्रयोजक व्यावसायिक बैंकों के सीएमडी और सभी 43 ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें