महाराष्ट्र-बिहार में डबल इंजन सरकार को मिला जनादेश : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की सफलता मोदी की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है। एनडीए ने बिहार में महागठबंधन को हराकर विकास मॉडल की पुष्टि...
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव और बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की शानदार सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास की विजय है। दोनों राज्यों ने डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है और विपक्ष के फर्जी नरेटिव को नकार दिया है। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में एनडीए ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 4-0 से हराकर उनके अहंकार का गुब्बारा फुस्स कर दिया। ये परिणाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जीत है। 2025 के चुनाव में भी यह परिणाम दोहराया जाएगा। एनडीए की डबल इंजन सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी। शौचालय बनवाये, पक्के मकान दिये, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये और राज्य के एक करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। इस सबका सकारात्मक असर हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।