Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाNDA s Victory in Maharashtra and Bihar By-Elections Reflects Public Trust in Modi s Policies

महाराष्ट्र-बिहार में डबल इंजन सरकार को मिला जनादेश : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की सफलता मोदी की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है। एनडीए ने बिहार में महागठबंधन को हराकर विकास मॉडल की पुष्टि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 23 Nov 2024 07:28 PM
share Share

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव और बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की शानदार सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास की विजय है। दोनों राज्यों ने डबल इंजन की सरकार को आशीर्वाद दिया है और विपक्ष के फर्जी नरेटिव को नकार दिया है। शनिवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के उपचुनाव में एनडीए ने लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 4-0 से हराकर उनके अहंकार का गुब्बारा फुस्स कर दिया। ये परिणाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जीत है। 2025 के चुनाव में भी यह परिणाम दोहराया जाएगा। एनडीए की डबल इंजन सरकार ने गरीबों को आयुष्मान कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी। शौचालय बनवाये, पक्के मकान दिये, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये और राज्य के एक करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। इस सबका सकारात्मक असर हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें