आगामी चुनाव में बिहार में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा : नितिन
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा। एनडीए की चार सीटों पर उपचुनाव में प्रचंड जीत से जनता ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर...
नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए जनता का धन्यवाद। यह सिर्फ एनडीए की जीत नहीं, बल्कि जनता की जीत है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जनता ने अपना भरोसा जताकर एनडीए की शक्ति को और मजबूत कर दिया है। दोनों के नेतृत्व पर जनता ने एक बार फिर से मुहर लगाई है। एनडीए सरकार में किए गए कार्यों को जनता ने स्वीकारा है, जिसका परिणाम हमारी यह जीत है। बिहार की चारों सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत 2025 विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है। ये नतीजे स्पष्ट संकेत हैं कि 2025 में एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। राजद सिर्फ बड़े-बड़े दावे करना जानती है, लेकिन जनता अब उनकी चाल को समझ गयी है और अब उसका जवाब देने के लिए भी तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।