एनओयू को 12 अन्य कोर्सों के लिए मान्यता जल्द
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) ने 12 अन्य पाठ्यक्रमों को स्वीकृति के लिए आवेदन किया है, जिसकी उम्मीद 20 दिनों के भीतर पूरी होने की है। कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि पहले केवल 15 पीजी विषयों में...
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में 12 अन्य कोर्सों को स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय ने दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो को इसके लिए राशि जमा करा दी है। कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि 20 दिनों के भीतर स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे पहले सिर्फ 15 पीजी विषयों में नामांकन की स्वीकृति मिली थी। उसका ऑनलाइन नामांकन चल रहा है। इन कोर्सों के लिए विवि ने किया है आवेदन : बीसीए, बीलिस, एमए इन डिजास्टर मैनेजमेंट, स्नातकोत्तर इन्वायरमेंट साइंस, स्नातकोत्तर हिस्ट्री, स्नातकोत्तर पत्रकारिता और जनसंचार (एमजेएमसी), स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र, स्नातकोत्तर संस्कृत, स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, स्नातकोत्तर उर्दू, स्नातकोत्तर लाइब्रेरी साइंस, स्नातकोत्तर जुलॉजी में मान्यता मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।